चोरी कर रहे युवक की पिटाई से मृत्यु

ओबरा सोनभद्र जीतू चौधरी पुत्र कल्लू चौधरी निवासी चोपन उम्र तीस वर्ष मामला बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास का है ओबरा थाना क्षेत्र के क्रशर बेल्ट मे आये दिन चोरी करता था। मगर आज जनता ने देख लिया और उसे दौड़ा लिया चोर भागते समय पत्थर से फिसल कर गिरा और गहरी चोट आई।पत्थर पर गिरने से गहरी चोट लगी जिससे वह बेहोश हो गया वहां उपस्थित लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर उसको थाने भेज दिया परंतु पुलिस ने उनकी हालत देख मेडिकल कराने के लिए ओबरा चिकित्सालय भेजा जहां कार्यरत डॉ पी के सिंह उस व्यक्ति का इलाज किया कुछ देर के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी।